
MP Politics : दिग्विजयसिंह के खून में अंग्रेजो के जिन्स, और पटवारी को ट्रीटमेंट की जरूरत...किसने कहां ऐसा जरुर जानें
MP Politics : बीडी शर्मा ने पचोर में किया डेढ़ किलोमीटर का रोड़ शो, बोले दिग्विजयसिंह के खून में अंग्रेजो के जिन्स, पटवारी के बयान पर बोले उनका ट्रीटमेंट होगा
पचोर जिला राजगढ़
हरीश भारतीय
MP Politics : राजगढ़ जिले के पचोर में भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर के पक्ष में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने डेढ़ किलोमीटर रोड़ शो करने के बाद चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया. उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा की दिग्विजयसिंह के खून में अंग्रेजो के जिन्स है. वो फूट डालो राजकरो की राजनीती करते है.
MP Politics : आगे कहा की जीतू पटवारी का ट्रीटमेंट होगा उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। राहुल गांधी भी वायनाड से लड़ रहे थे, 2000 किलोमीटर भाग कर के रायबरेली पहुंचे है. ज़ब उनका नेता ही भगोड़ा है और दिग्विजयसिंह ऐसे नेता है इस मप्र के जिन्हे जनता 2003 में नकार चुकी है.
मिस्टर बंटाढार के नाम पर, जिस दिग्विजयसिंह ने इस मप्र को बीमारू राज्य बना दिया था, सड़क बिजली पानी से लेकर भृष्टाचार के आलम के साथ क़ानून व्यवस्था का दुरावस्था का दौर का नेतृत्व करने वाले दिग्विजयसिंह ज़ब भी मप्र में चुनाव हुए तब जनता ने इन्हे आइना दिखाया, 2019 में हिन्दू आतंकवाद कहने पर भोपाल की जनता ने इन्हे वहां से उखाड़कर के फेंक दिया।
Saturday Remedies : शनिवार के दिन जरुर करें ये अचूक उपाय, धन में वृद्धि के साथ मिलेगी सुख समृद्धि….
और दिग्विजयसिंह खुद इस बात को कहते आए है की में जाता हूं तो जनता वोट नहीं देती है उल्टा काट देती है। यह ऑन रिकार्ड दिग्विजयसिंह ने ही बोला है. ज़ब चुनाव लड़ने के लिए आ रहे थे तो इन्होने खुद अपने मुंह से बोला की मेरी लड़ने की इच्छा नहीं है लेकिन मुझे लड़ना पड़ रहा है। और लड़ने के लिए आ गए
तब कह रहे थे 400 नामिनेशन कराऊंगा. ईवीएम की जगह में बैलेट पेपर से चुनाव कराऊंगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की दिग्विजयसिंह चुनाव हार चुके है अब तो केवल वो दिखावा कर रहे है। फूट डालो राजकरो की नीति पर जो अंग्रेजो का मूल अंग्रेजो जिन्स आज भी कांग्रेस के खून में है।
उनमे एक दिग्विजयसिंह भी है तो वो यही प्रयास कर रहे है की फूट डाल कर के कैसे प्रयास करें. अब आप मुझे बताइए दिग्विजयसिंह सबसे पढ़े लिखें लगते है बाकि समाज में कोई पढ़ा लिखा नहीं है? के आरएसएस बहुत अच्छा है और भाजपाई सब बदमाश है।