MP Pipariya News : मुआवजे और जमीन की मांग को लेकर आदिवासी आंदोलन तेज
पिपरिया : MP Pipariya News : पचमढ़ी से लगभग 7 किलोमीटर दूर पनार पानी गेट पर सैकड़ों आदिवासी महिला, पुरुष, और बच्चे अपनी जमीन के बदले जमीन और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। ठंड के बावजूद यह लोग 24 घंटे से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आदिवासी ग्राम बतकछार, रोड़ी घाट, और खामखेड़ी से आए इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।
धरना स्थल पर पहुंची वन विभाग की अधिकारी राखी नंदा ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आदिवासी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उन्हें अपने पुराने गांव में वापस जाने या फिर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे।
अधिकारी राखी नंदा ने बताया कि आदिवासियों की पांच से छह मुख्य मांगें हैं, जिनमें मुआवजे का प्रकरण भी शामिल है। मुआवजा प्रक्रिया की अधिसूचना राजस्व विभाग द्वारा जारी कर दी गई है
और इसके लिए समयबद्ध कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, कुछ लोगों को मुआवजे के लिए अयोग्य पाया गया है क्योंकि उनके कागजात अधूरे हैं। ऐसे लोगों को दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा गया है ताकि उनकी पात्रता की जांच की जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.