
MP Panna Ajaygarh : आखिर क्यों जिंदा सांप को पकड़ कर अस्पताल पहुंचा युवक...देखें वीडियो
MP Panna Ajaygarh : अंतिम संस्कार में गए युवक को सांप ने काटा जिंदा सांप को पकड़ कर अस्पताल पहुंचा युवक।
पन्ना/अजयगढ़
शुभम रिछारिया
MP Panna Ajaygarh : पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज, उनके परिजन व अस्पताल का स्टाप आश्चर्यचकित रह गया।
MP Panna Ajaygarh : कुछ लोग तो डर कर अस्पताल के बाहर चले गए। बतादें कि अजयगढ के माधौगंज में रहने बाला बबलू सोनकर पिता बैजू सोनकर उम्र 24 वर्ष अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पन्ना रोड स्थित श्मसान घाट पहुंचा था।
जिसे अचानक एक एक विषैले सांप ने पैर में काटा और भागने लगा। तब युवक ने देखा कि उसे सांप ने काट लिया है तो तत्काल युवक ने हिम्मत दिखाते हुए रिस्तेदारो की मदद से काटने बाले सांप को ही पकड़ कर अपने साथ बोरी में भरकर अजयगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंच गया जिससे वहां हड़कंप मच गया।
Balrampur Accident : 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत….
1 युवक ने डॉक्टर को सांप के काटने की जानकारी दी और किस सांप ने काटा है डॉक्टर को भी दिखाया डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है फिलहाल युवक स्वस्थ बताया जा रहा है इस घटना को देखने लोगों का तांता लग गया।