
MP News
MP News : टीकमगढ़। खरगापुर थाना क्षेत्र के पचेर गांव में स्थित कुटी सरकार मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छतरपुर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सामान के साथ घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की है।
MP News : एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को पचेर गांव निवासी सोनू तिवारी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि मंदिर से करीब 50-60 पीतल के घंटे, एक इनवर्टर और बैटरी, एम्पलीफायर साउंड सिस्टम मशीन, चांदी का मुकुट और दानपेटी में रखे लगभग 35 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे।
MP News : खरगापुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। मामले की तहकीकात के बाद पुलिस ने चार आरोपियों का पता छतरपुर जिले में लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी गए करीब 60 पीतल के घंटे, इनवर्टर बैटरी, साउंड सिस्टम एम्पलीफायर मशीन, चांदी का मुकुट और 8,430 रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी जब्त की है।