
MP News : छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक, कुंभ से पुलिस ने किया गिरफ्तार...
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में अपराध करने के बाद कुंभ मेले में साधु बनकर फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल राजधानी के ग्रामीण अंचल सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में करीब 20 दिन पूर्व 11 वीं कक्षा की छात्रा ने चूहे मार दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। अपने मृत्यु पूर्व बयान में छात्रा ने बताया था कि स्कूल में एक टीचर ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। इससे दुखी होकर उसने जहर खा लिया। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।
MP News : पुलिस ने आरोपी टीचर को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले से गिरफ्तार किया है। आरोपी वहां दूसरे साधुओं के बीच साधु का भेष धारण कर फरारी का काट रहा था। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि सूखी सेवनिया के एक गांव में रहने वाली 17 साल की छात्रा कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। विगत 25-26 जनवरी की रात उसने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली थी। उल्टियां करने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु पूर्व बयान में छात्रा ने बताया था कि स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर नीतेश कुमार दुबे ने स्कूल में उसके साथ गंदी हरकत की थी।
MP News : जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल के अन्य टीचर और छात्राओं से पूछताछ की तो पता चला कि 25 जनवरी को आरोपी टीचर नीतेश दुबे ने छात्रा से अश्लील हरकत की थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर की खोजबीन शुरू की लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर नीतेश दुबे मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वह निजी कॉलेज से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। और सूखी सेवनियां के कान्वेंट स्कूल में टीचिंग जॉब में पदस्थ था।
MP News : आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। इसके बाद एक टीम बिहार रवाना की गई लेकिन वह वहां नहीं मिला। विवेचना के दौरान पता चला कि वह प्रयागराज में है। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम प्रयागराज भेजी गई। वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज में वह कुंभ के मेले में साधु को वेष धरकर फरारी काट रहा था।
1 thought on “MP News : छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक, कुंभ से पुलिस ने किया गिरफ्तार…”