
MP News : सरपंच-सचिव ने मिलकर डकार ली निर्माण कार्यो की राशि
MP News : अजब-गजब गाँव कगाजो में बना डाली सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य।सरपंच-सचिव ने मिलकर डकार ली निर्माण कार्यो की राशि।ग्रामीणों ने सीईओ एवं कलेक्टर से की जांच उपरांत कार्यवाही की मांग।
पन्ना जिले में भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बना कर सरपंच एवं सचिव निर्माण कार्यो की राशि को डकार रहे है। इतना ही नही कगाजो में अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण दर्शा कर राशि का बंदरबांट कर रहे है।
ऐसा ही मामला पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बराछ में देखने को मिला जहां सरपंच एवं सचिव की मिली भगत से निर्माण कार्यो की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप मिश्रा के यहां से नत्थू सिंह के घर के सामने तक कि सड़क कगाजो में बन कर तैयार हो चुकी है लेकिन जमीनी स्तर पर केवल बालू पड़ी हुई है और पूरी राशि बन्दरबंद हो चुकी है
MP News
इतना ही नही ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि गांव में शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नही मिल रहा है। गांव के बस स्टेण्ड में भी नाली निर्माण का पैसा 3 माह पूर्व पूरा निकल चुका है
Shardiya Navrartri 2024 Date : नवरात्र में देवभोग…………
और कगाजो में नाली बन कर तैयार हो चुकी है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नही हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्टरचारी सरपंच एवं राशि का बंदरबांट करने वालो की जांच की जाए और जांच उपरांत निलंबन की कार्यवाही कर वसूली की जाए।