
बैंक में करोड़ों की डकैती, 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख केश लेकर नकाबपोश बदमाश फरार
MP News: जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में सोमवार सुबह सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। सुबह करीब 9:00 बजे पांच नकाबपोश लुटेरे, जो कट्टे या रिवॉल्वर से लैस थे, ने बैंक में घुसकर योजनाबद्ध तरीके से 10 से 15 मिनट में डकैती को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
MP News: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बैंक में प्रवेश किया और लगभग 14 किलोग्राम सोना और 5.70 लाख रुपये नकद लूट लिए। सभी लुटेरे हेलमेट और मास्क पहने हुए थे, साथ ही उनके हाथ भी ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रही।
MP News: यह वारदात तब हुई जब बैंक में रोज़मर्रा का लेन-देन शुरू भी नहीं हुआ था। लुटेरे सुबह 8:55 बजे बैंक पहुंचे और कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रखकर लूट को अंजाम दिया। खितौला और सिहोरा पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
MP News: पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि लुटेरों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। हैरानी की बात यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लुटेरे किस दिशा में भागे।