
MP News : शिक्षा और विकास को नई उड़ान, CM मोहन यादव ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण...
MP News : नीमच/जावद। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नीमच जिले के जावद और रामपुरा तहसीलों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर प्रदेश के विकास को नई गति देने का संकल्प दोहराया। जावद में ‘सांदीपनि विद्यालय’ (सीएम राइज स्कूल) के उद्घाटन समारोह में सीएम यादव ने 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
MP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सांदीपनि विद्यालय’ स्मार्ट शिक्षा और सुंदर भविष्य की नींव है। यह स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के राज्य सरकार के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम यादव ने कहा, “हम विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।”
MP News : इस अवसर पर नीमच जिले में ₹700 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। इनमें से एक प्रमुख परियोजना ₹350 करोड़ लागत वाली टेक्सटाइल यूनिट है, जो लगभग 2 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। वहीं रामपुरा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में ₹340 करोड़ लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 4 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही ₹150 करोड़ लागत वाली स्वराज सूटिंग लिमिटेड की स्पिनिंग डिवीजन इकाई के पहले चरण का लोकार्पण भी किया गया।
MP News : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 13 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता रथ (मिनी ट्रैक्टर) की चाबियां प्रदान कीं, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए और प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक अनिरुद्ध मारू, दिलीप सिंह परिहार सहित कई गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
MP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश को उद्योग प्रदेश बनाने की दिशा में हम प्रतिबद्ध हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.