
MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर मुसीबत में घिरे मंत्री विजय शाह, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज करने के दिए निर्देश
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत इन दिनों राज्य के वन मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर गरमा गई है। इंदौर के मानपुर में आयोजित ‘हलमा कार्यक्रम’ के दौरान शाह द्वारा दिए गए एक बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा था – “जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, पीएम मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।” इस कथन को सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़कर देखा गया, जिससे विवाद और गहरा गया।
MP News: हाईकोर्ट ने स्वतः लिया संज्ञान, एफआईआर के निर्देश
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोर्ट का कहना है कि इस तरह के बयानों से न केवल सैन्य अधिकारियों का अपमान होता है, बल्कि यह सशस्त्र बलों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।
MP News: कांग्रेस का हमला तेज, इस्तीफे की मांग
विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री सेना का सम्मान करते हैं, तब उनके मंत्री सेना की वीर महिला अधिकारी का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर मंत्री को पद से नहीं हटाया गया, तो पार्टी देशभर के थानों में एफआईआर दर्ज कराएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री मोहन यादव आखिर कब बोलेंगे? क्या विजय शाह का इस्तीफा नहीं लिया जाना चाहिए?”
MP News: सफाई में बोले शाह – “सोफिया मेरी बहन जैसी”
विवाद बढ़ने पर मंत्री विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा, “कर्नल सोफिया मेरे लिए सगी बहन से बढ़कर हैं। बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”
MP News: भाजपा का डैमेज कंट्रोल, तलब हुए शाह
भाजपा नेतृत्व ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री शाह को भोपाल तलब किया है। पार्टी ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही डैमेज कंट्रोल की प्रक्रिया शुरू करते हुए पार्टी नेताओं को कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए हैं।
MP News: राजनीतिक गलियारों में हलचल
विजय शाह का बयान अब केवल राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि कानूनी कार्रवाई के घेरे में भी आ गया है। जहां एक ओर विपक्ष इसे सेना के अपमान का मुद्दा बना रहा है, वहीं भाजपा इसे बयान की गलत व्याख्या बता रही है। देखना यह होगा कि आगे कोर्ट की दिशा और सियासी समीकरण इस मुद्दे को किस ओर ले जाते हैं।