
MP News: सिकल सेल बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए मेडिकल विद्यार्थियों ने निकाली रैली...
बुरहानपुर। MP News: प्रोफेसर बृजमोहन मिश्रा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल से सिकल सेल बीमारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सिकल सेल बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक करना है।
MP News: जागरूकता अभियान
कॉलेज की डायरेक्टर राखी मिश्रा ने बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है, जिसके तहत विद्यार्थी एक महीने तक विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सिकल सेल मरीजों की जल्द पहचान और उचित उपचार को सुनिश्चित करना है, ताकि इस बीमारी से होने वाली जटिलताओं को कम किया जा सके।
MP News: छात्रों का उत्साह
रैली में बड़ी संख्या में मेडिकल विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्होंने लोगों को सिकल सेल के लक्षणों, कारणों और बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पोस्टर, बैनर और जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए। इस अभियान से जिले में सिकल सेल के प्रति जागरूकता बढ़ने और मरीजों को समय पर सही इलाज मिलने की उम्मीद है।