MP News : ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल में सोमवार रात एक MBBS फर्स्ट ईयर छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र यशराज उईके (21), जो बैतूल जिले के रानीपुर के रहने वाले थे, हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिर गए, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
MP News : जानकारी के मुताबिक, यशराज सोमवार रात करीब 9:45 बजे हॉस्टल के ओपन एरिया में थे, जबकि उनके रूम पार्टनर प्रवीण सहरिया कमरे में थे। अचानक जोरदार आवाज आई, छात्र सेकंड फ्लोर से नीचे गिर चुके थे। गार्ड और अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यशराज हाल ही में कॉलेज में MBBS के पहले साल में दाखिल हुए थे और पढ़ाई में होनहार माने जाते थे।
MP News : परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी तरह की मानसिक या व्यक्तिगत परेशानी नहीं थी। झांसी रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के PRO मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि “यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र खुद गिरा या हादसा हुआ, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।” इस घटना ने पूरे कॉलेज कैंपस में सनसनी फैला दी है, छात्र सहमे हुए हैं और प्रशासन भी कारणों का पता लगाने में जुटा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






