
MP News
MP News : मंडला। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कार्रवाई निरंतर जारी है, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मंडला जिले से सामने आया है, जहां EOW ने एक डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी।
MP News : जानकारी के अनुसार, आरोपी डीपीसी ने विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से जांच के नाम पर 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 60 हजार रुपये देने के लिए वह मंडला के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। तभी जबलपुर EOW की टीम ने जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।