
MP News : बड़वानी में बड़ा हादसा , चलती बस में लगी आग
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। इंदौर जा रही एक बस में डिस्क ब्रेक लगाते ही अचानक आग लग गई। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
ड्राइवर की सतर्कता से बची जानें
आग लगने के तुरंत बाद ड्राइवर ने बस की गति धीमी कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। यात्रियों को जल्दी-जल्दी बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग भी लगाई।
अफरा-तफरी और राहत कार्य
आग लगने के कारण बस में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
दूसरी बस से यात्री किए गए रवाना
घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनकी यात्रा पूरी कराई गई। पुलिस ने बस में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।