
MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व PWD (लोक निर्माण विभाग) चीफ इंजीनियर गोविंद प्रसाद मेहरा के ठिकानों पर छापेमारी की। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में मेहरा के भोपाल स्थित फ्लैट से 26 लाख रुपये नकद, 2.64 किलो सोना, 5.5 किलो चांदी, संपत्ति के दस्तावेज और निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए गए। लोकायुक्त का मानना है कि यह सारी संपत्ति मेहरा ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के जरिए अर्जित की थी।
MP News : लोकायुक्त ने मेहरा से जुड़े चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें भोपाल, नर्मदापुरम और अन्य स्थान शामिल थे। नर्मदापुरम में मेहरा के फार्महाउस से 17 टन शहद, ट्रैक्टर, मछली फार्म, कॉटेज और हाई-टेक डिवाइस बरामद हुए। इसके अलावा, चार लग्जरी कारें भी जब्त की गईं। भोपाल के गोविंदपुरा में मेहरा के बेटों की PVC पाइप फैक्ट्री से भी नकदी और संपत्ति के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।
MP News : लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी देर रात तक चली। बरामद संपत्तियों में अचल संपत्ति के दस्तावेज और फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात भी शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। जांच में सामने आया कि मेहरा ने अपने इंजीनियर के पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार के जरिए यह अकूत संपत्ति जमा की।
MP News : लोकायुक्त पुलिस अब मेहरा और उनके परिवार से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन और संपत्तियों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है, और आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।