
MP News
MP News : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादित झिरपा के प्रभारी समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पटेल (55 वर्ष, पिता बाबूलाल) को 59 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता हरीश राय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने आरोपी को तहसील तामिया में पकड़ा।
MP News : शिकायतकर्ता हरीश राय (26 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपा) का श्री हरि नाम से झिरपा में वेयरहाउस है। मुनीम प्रसाद पटेल ने वेयरहाउस के सुचारू संचालन और ब्लैकलिस्ट से बचाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। हरीश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद जांच शुरू हुई। शिकायत की तस्दीक होने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और मुनीम प्रसाद को 59 हजार रुपये लेते हुए मौके पर धर दबोचा।
MP News : लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)B, और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी थी। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और रिश्वतखोरी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी।