MP News
MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर किया है। रांझी पुलिस ने स्विगी फूड डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर शराब की डिलीवरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैग से 349 देशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
MP News : जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभय उर्फ अंशु जायसवाल के रूप में हुई है। वह पहले Swiggy में बतौर फूड डिलीवरी बॉय काम कर चुका है। इसी अनुभव का फायदा उठाते हुए उसने अवैध शराब की तस्करी का नया तरीका अपनाया। आरोपी स्विगी की आधिकारिक यूनिफॉर्म और बैग का इस्तेमाल करता था, ताकि किसी को शक न हो और वह आसानी से शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब की डिलीवरी कर सके।
MP News : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम ने व्हीकल स्टेट मैदान के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस ने स्विगी ड्रेस पहने एक युवक को रोका और तलाशी ली तो फूड बॉक्स से शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी देवू अन्ना मौके से फरार हो गया।
MP News : पुलिस ने जब आरोपी के बैग की जांच की, तो उसमें खाने के पैकेट्स की जगह देशी प्लेन और लाल शराब की कुल 349 बोतलें रखी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी से 25 लीटर से अधिक अवैध शराब, 6 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड और अन्य सामान भी जब्त किया है।
MP News : थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अभय पिछले कई महीनों से इस धंधे में सक्रिय था और शहर के विभिन्न इलाकों में शराब की सप्लाई करता था।






