
MP News: दुखी हुआ खुशीराम, एसपी कार्यालय दंडवत करते पहुंचा दो बच्चों का बाप...
सागर: MP News: सागर एसपी कार्यालय में मंगलवार को एक अजब नजारा देखने को मिला। दो बच्चों का पिता दंडवत यानी कि सरे भरता हुआ एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने आवेदन सौंप कर उसकी पत्नी व बच्चों को खोज निकालने की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी बसंती की इंस्टाग्राम पर आकाश नाम के युवक से दोस्ती हुई और उसने उसे फेमस होने और पैसे कमाने का लालच देकर भगा ले गया है, पुलिस मदद नहीं कर रही।
MP News: पीड़ित खुशीराम का कहना है मेरी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती थी उस पर काफी रील बनाती थी इंस्टाग्राम से उसकी आकाश नाम के युवक से दोस्ती हुई आकाश ने उसे फेमस होने और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का लालच दिया और 13 फरवरी को मेरी पत्नी मेरे दोनों छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भाग गई।
MP News: खुशीराम ने बताया बरोदिया कला चौकी में शिकायत की तो आकाश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मै ने सभी सबूत और मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया लेकिन पुलिस कोई मदद नहीं कर रही, वही खुशीराम ने सागर एसपी से उसकी पत्नी और बच्चों को खोज निकालने की गुहार लगाई है।