MP News
MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री फोरलेन हाइवे के पास एक निजी मकान में संचालित की जा रही थी, जहां से ड्रमों में भरी करीब 25 हजार लीटर शराब और 429 पेटियां नकली विदेशी-देशी शराब बरामद की गई हैं।
MP News : यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। आबकारी विभाग की टीम ने घाटीगांव इलाके में छापा मारकर फैक्ट्री से रॉयल चैलेंज की 61 पेटियां, पॉवर व्हिस्की की 171 पेटियां, और अन्य ब्रांड की नकली शराब जब्त की। मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
MP News : जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में प्रसिद्ध ब्रांडों के लेबल और पैकिंग का इस्तेमाल कर नकली शराब तैयार की जा रही थी। टीम ने मौके से शराब बनाने की मशीनें, बोतलें, ढक्कन, केमिकल और पैकिंग सामग्री भी जब्त की है।
MP News : सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। बरामद शराब से करीब 5500 पेटियां तैयार की जा सकती थीं। फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही थी।
MP News : आबकारी विभाग ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह कड़ा अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का लक्ष्य अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाना है।






