
MP News: भोपाल में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ...
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रतियोगिता खेल जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इसमें 23 राज्यों की 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 450 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता इस प्रतियोगिता के रोमांच को और बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश ने कुल 9 पदक जीतकर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब खेल बजट मात्र 6 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो चुका है। वर्तमान में प्रदेश में 11 खेल अकादमियां संचालित की जा रही हैं और खिलाड़ियों के लिए कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं।
इस रोइंग चैंपियनशिप में देशभर के 23 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल विभाग की ओर से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक खेल परिसर बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अधिक अवसर मिल सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.