
MP News
MP News : मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाले ऑपरेशन में दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक से 30 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 6.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह नशीली खेप महाराष्ट्र के नासिक से राष्ट्रीय राजधानी की ओर ले जाई जा रही थी और इसे चारे की बोरियों के नीचे बेहद चतुराई से छिपाया गया था। इस मामले में ट्रक ड्राइवर सामू यादव को हिरासत में लिया गया है, जो पूछताछ के दौरान लगातार अपने बयानों में उलझ रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी का हिस्सा हो सकता है, जिसमें बड़े सरगनाओं की संलिप्तता संभव है।
MP News : पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर इलाके में देर रात की गई। गुप्त सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ नंबर के इस ट्रक को रोका गया और तलाशी में चारे की आड़ में छुपाया गया गांजा बरामद हुआ। ड्राइवर सामू ने पहले दावा किया कि यह खेप ओडिशा से आई थी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि यह नासिक से दिल्ली के लिए भेजी गई थी।
MP News : एसपी सौरभ ने आगे कहा, आरोपी सामू यादव, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी है, जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसके बार-बार बदलते बयानों से मामला और संदिग्ध हो गया है। हमने एक विशेष जांच टीम बनाई है, जो इस तस्करी नेटवर्क के पीछे छिपे असली गुनहगारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अभी तक जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 6.2 करोड़ रुपये आंकी गई है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.