
MP News : एसी कोच से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, लाखों की चोरियों का खुलासा...
MP News : भोपाल। रानी कमलापति जीआरपी थाना पुलिस ने रनिंग ट्रेनों के एसी कोच से यात्रियों के ट्रॉली बैग व सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाली बिहारी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला भी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवरात व नकदी समेत दो लाख 82 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। वही खंडवा और ग्वालियर में उनके द्वारा की गई 14.50 लाख रुपए की चोरियो का भी खुलासा हुआ है।
MP News : पुलिस ने भोपाल में हुई 2.82 लाख की चोरी का माल बरामद कर लिया है। खंडवा और ग्वालियर की चोरियों के संबंध में पुलिस ने 5 दिन की डिमांड ली है। रिमांड के दौरान उनसे माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सभी आरोपी ट्रेनों के एसी कोच का रिजर्वेशन कराकर यात्रा करते थे और रात को यात्रियों की नींद लगते ही ट्रॉली बैग व अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। आरोपियों ने खंडवा व ग्वालियर में भी वारदात करना कुबूल किया है।
MP News : रेलवे पुलिस के मुताबिक मूलरूप से राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी विवेक विशाल सिंह (36) विगत 19 दिसंबर को नर्मदा एक्सप्रेस से पत्नी प्रीति विशाल व बेटी अकिशा विशाल के साथ जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनके साथ 4 ट्रॉली बैग व दो सामान्य बैग समेत कुल 6 बैग थे। रात करीब 12 बजे वो लोग अपने बैग बर्थ के नीचे रखकर सो गए। उनके सामने अपर बर्थ पर एक व्यक्ति लेटा था जो बार-बार बैगों की ओर देख रहा था। सुबह करीब सवा छह बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर विवेक विशाल की नींद खुली।
MP News : उन्होंने देखा कि सामने की अपर बर्थ पर लेटा संदिग्ध अपनी बर्थ पर नहीं था। चैक करने पर एक लाल रंग काट्रॉली बैग और एक भूरे रंग का ट्रॉली बैग नहीं मिला। लाल रंग के ट्रॉली बैग में सोने- चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपए नकदी समेत तीन लाख 18 हजार का सामान था। दूसरे ट्रॉली बैग में कपड़े थे। फरियादी ने बताया कि ट्रेन रनिंग के कारण वह सूचना रानी कमलापति स्टेशन पर नहीं दे पाए। यात्रा समाप्त होने पर जीआरपी थाना इंदौर को सूचना दी। जीआरपी इंदौर ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर मामला थाना रानी कमलापति को ट्रांसफर कर दिया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.