
इंदौर: MP News: इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर क्षेत्र के किसानों ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनका दिल से आभार व्यक्त किया। किसानों की मांग थी कि आगामी इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में उन्हें अधिकतम विकसित भूमि का आवंटन किया जाए। मुख्यमंत्री से उनकी यह मुलाकात इंदौर एयरपोर्ट पर हुई, जहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में रंगपंचमी के उत्सव के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और किसानों द्वारा किए जा रहे सम्मान को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।
MP News: 60% विकसित भूमि का मिलेगा आवंटन
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करते हुए निर्णय लिया गया कि इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60% हिस्सा आवंटित किया जाएगा।
इस योजना के तहत कोडियाबर्डी, नैनोद, रिंजलाय, बिसनावदा, नावदा पंथ, श्रीराम तलावली, सिन्दोड़ा, सिन्दोड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही और धन्नड़ जैसे गांव शामिल हैं। कुल 1290.74 हेक्टेयर भूमि के विकास की योजना है, जिसमें से किसानों को मुआवजे के बदले में कुल विकसित भूमि का 60% हिस्सा प्रदान किया जाएगा।
MP News: किसानों की खुशी और भावुक प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री के इस फैसले से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी, आपने रंगपंचमी का दिन हमारी दिवाली कर दी।” किसानों को उम्मीद है कि इस निर्णय से उनके भविष्य को संवारने के नए अवसर मिलेंगे।
MP News: क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई गति
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस फैसले से इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर के क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। स्थानीय नागरिकों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, वहीं अधोसंरचना निर्माण और किसानों के हितों को संतुलित रखते हुए इस योजना को प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.