MP News
MP News : देवास। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) उज्जैन ने शुक्रवार को देवास तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नागौरा निवासी कृषक ताराचंद पटेल की शिकायत पर की गई।
MP News : ताराचंद ने बताया कि उनकी तीन फाइलें नामांतरण, दुरुस्तीकरण और नक्शा सुधार लगभग 8 महीने से लंबित थीं। अपर तहसीलदार ने इन फाइलों को पास करने के लिए पहले 20,000 रुपये की मांग की, फिर 15,000 रुपये पर सहमति जताई। शिकायत मिलते ही EOW ने त्वरित कार्रवाई की।
MP News : EOW उज्जैन के DSP अमित वट्टी के नेतृत्व में TI राम यादव सहित 12 सदस्यीय टीम ने ट्रैप लगाया। सत्यापन के बाद शिकायतकर्ता द्वारा पैसे दिए जाने के दौरान पंच साक्षियों की मौजूदगी में आरोपी को पकड़ा गया। DSP वट्टी ने बताया कि कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत की गई है। रिश्वत की राशि और संबंधित फाइलें जब्त कर ली गई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






