
MP News
MP News : रायसेन: मध्य प्रदेश अब रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में नया केंद्र बनने जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले BRAHMA-BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (वर्चुअल रूप से) सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इसे ‘वर्षा ऋतु में रोजगार की बारिश’ करार दिया।
MP News : रेल कोच के साथ रक्षा उत्पाद भी बनेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस परियोजना के तहत रेल कोच के साथ-साथ रेलवे के अन्य उत्पादों का निर्माण होगा। 1800 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली यह इकाई अगले दो वर्षों में पूर्ण हो जाएगी। मध्य प्रदेश में खमरिया और जबलपुर की रक्षा इकाइयां पहले से ही उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, जो यह दर्शाता है कि प्रदेश में रक्षा और रेल निर्माण का केंद्र बनने की पूरी क्षमता है।” उन्होंने कहा कि यह इकाई भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल को मजबूत करेगी।
MP News : भारत की प्रगति पर सवाल उठाने वालों को जवाब
राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए कुछ वैश्विक ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ लोगों को भारत की तेज प्रगति अच्छी नहीं लग रही। वे चाहते हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हों ताकि वैश्विक बाजार में उनकी मांग कम हो। लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। हम 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सामान का निर्यात कर रहे हैं। कोई भी ताकत अब भारत को महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”
MP News : आतंकवाद पर कड़ा रुख
आतंकवाद पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “हम धर्म पूछकर किसी को नहीं मारेंगे, बल्कि कर्म के आधार पर कार्रवाई करेंगे। जब आतंकवादियों ने हमारे लोगों को निशाना बनाया, तो हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 21 मिनट में उनके आकाओं को ढेर कर दिया। भारत शांति चाहता है, लेकिन जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं।”
MP News : मध्य प्रदेश बनेगा ‘मॉडर्न प्रदेश’
मध्य प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान की 18 साल की विरासत को और मजबूत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में बड़ा भूमि बैंक तैयार किया गया है, और यहां रक्षा व औद्योगिक क्षेत्र का केंद्र बनने की पूरी संभावना है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश को ‘मॉडर्न प्रदेश’ के रूप में जाना जाएगा।”
MP News : रोजगार की बारिश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश में वर्षा ऋतु के साथ-साथ रोजगार की बारिश हो रही है। इस लोकसभा क्षेत्र में दो दिन में 3600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है। भोपाल में मेट्रो शुरू होने से पहले मेट्रो कोच बनाने की इकाई का शिलान्यास हो रहा है। यह इकाई 5000 लोगों को रोजगार देगी और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेगी।” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक 38,000 करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास हो चुका है।
MP News : शिवराज सिंह चौहान की घोषणा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा, लेकिन भारत ने 21 मिनट में उनके आकाओं को ढेर कर दिया। हमने पाकिस्तानी सेना को नहीं छेड़ा, लेकिन जब उधर से छेड़छाड़ हुई, तो दो दिन में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।” उन्होंने घोषणा की कि 15 अगस्त को मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे।
MP News : बीईएमएल की भूमिका और भविष्य
बीईएमएल के प्रेसिडेंट और सीएमडी शांतनु राय ने कहा, “1964 से बीईएमएल रक्षा, रेल और खनन क्षेत्र में योगदान दे रही है। बेंगलुरु के बाद उमरिया में यह दूसरी रेल कोच रोलिंग स्टॉक इकाई है। 18 महीनों में यहां से पहला स्टॉक रोल आउट होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लाइटवेट एल्यूमीनियम कोच बनाए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि यह इकाई पर्यावरण और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सामाजिक बदलाव का केंद्र बनेगी।
MP News : रेल मंत्री का संदेश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल संबोधन में कहा, “पिछले 11 वर्षों में रेलवे ने 35,000 किलोमीटर पटरियां बिछाईं, 51,000 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया, और 40,000 से अधिक कोच को लाइटवेट कोच में अपग्रेड किया। यह इकाई मध्य प्रदेश को रेल मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात का केंद्र बनाएगी।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.