
MP News : पिपरिया। नगर के समीपस्थ ग्राम सांडिया में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब ठेकेदार राहुल जायसवाल के मकान में उनके कर्मचारी, 25 वर्षीय छोटेलाल निवासी ग्राम सिमारा की फांसी पर लटकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई।
MP News : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा किया और उसे शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया भेजा। जानकारी के अनुसार, छोटेलाल पिछले चार-पांच वर्षों से शराब ठेकेदार के यहां पहलवानी का कार्य करता था।
MP News : मृतक के भाई ने बताया कि रात में उन्होंने अपने भाई से बातचीत की थी और किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया गया। पुलिस मामले की संदिग्ध परिस्थितियों में जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य सबूतों की जांच उच्च अधिकारियों की देखरेख में की जाएगी, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।