
MP News
MP News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित कैंसर पहाड़ी के चित्रकूट धाम मंदिर के पीछे एक युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को मृतकों के पास से आधार कार्ड और सेना का कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान मोनू शर्मा और आशारानी के रूप में की गई। हालांकि, पुलिस को न तो मोबाइल फोन और न ही कोई सुसाइड नोट मिला, लेकिन दो सिम कार्ड कागज में लिपटे हुए मिले।
MP News: पुलिस ने फॉरेंसिक टीम का इंतजार किया है, ताकि मृतकों के घर का पता, उनके आपसी संबंध और मौत के कारणों का पता चल सके। मंदिर के पुजारी ने बताया कि घटनास्थल की परिस्थितियां आत्महत्या जैसी नहीं लग रही हैं, जिसके बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।