
MP News: देवास में अहिंसा स्तंभ को लेकर विवाद, कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
MP News: देवास में अहिंसा स्तंभ को लेकर विवाद, कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति...
देवास। MP News: शहर के सैया जी क्षेत्र में जैन समाज द्वारा बनाए जा रहे अहिंसा स्तंभ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने निर्माण स्थल को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस स्तंभ को स्थापित करने से पहले महापौर, विधायक, सभापति और समाज के वरिष्ठ जनों से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए था।
प्रदीप चौधरी का कहना है कि अहिंसा स्तंभ का निर्माण सड़क के बीच में किया जा रहा है, जिससे भविष्य में एमजी रोड के चौड़ीकरण में बाधा आ सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जैन समाज के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि चाहते हैं कि स्तंभ का निर्माण एक उचित स्थान पर किया जाए।
MP News: चौधरी ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ जनों ने पहले इस स्तंभ को देवास जिला न्यायालय परिसर में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था, जिससे वहां आने वाले लोग अहिंसा का संदेश ग्रहण कर सकें।
इस विवाद के चलते मौके पर जैन समाज के लोग भी पहुंच गए, जहां कांग्रेस नेता और समाजजन के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक हस्तक्षेप की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले को आपसी सहमति और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए, ताकि समाज का सम्मान बना रहे और शहर के विकास में कोई बाधा न आए।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.