
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान अब नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने तक पहुंच गया है। रायसेन जिले में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, जहां उदयपुरा विधानसभा के 280 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है।
MP News : इस सामूहिक पलायन में उदयपुरा विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के साथ-साथ दो रिटायर्ड एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) भी शामिल हैं। इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
MP News : इन सभी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, महामंत्री हितानंद शर्मा और मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का भगवा गमछा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होना पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच विश्वास को दर्शाता है।