MP News: सीएम मोहन यादव ने किया 19 फैक्ट्रियों का भूमिपूजन, चंबल में विकास की नई सौगात...
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने चंबल अंचल को बड़ी सौगात देते हुए 19 अलग-अलग फैक्ट्रियों का भूमिपूजन किया। इनमें ग्वालियर में 7, मुरैना में 11 और भिंड में 1 फैक्ट्री शामिल है।
इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, “उद्योगों के माध्यम से पूरे प्रदेश को सशक्त बनाने और बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। चंबल में विकास की इस नई शुरुआत से क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य में बदलाव आएगा।”
सीएम ने यह भी कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में और भी नए उद्योगों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन उद्योगों का लोकार्पण जल्द किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
प्रदेश के औद्योगिक विकास के इस नए अध्याय के साथ सरकार ने चंबल क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि की नींव रखी है।






