MP News
MP News : धार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार के किला मैदान में आयोजित भिलाला समाज समागम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनका अनूठा अंदाज देखने को मिला, जब वे आदिवासी नृतक दल के साथ तीर-कमान लेकर थाली बजाते नजर आए। सीएम ने पीथमपुर के बगदून थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया और भिलाला समाज के लोगों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार तीर-कमान भेंटकर उनका स्वागत किया।
MP News : अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और पीएम मित्र पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल के लोग इनका लाभ उठाकर तरक्की करें। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम ने बताया कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रही है ताकि युवा आगे बढ़ सकें।
MP News : मुख्यमंत्री ने भिलाला समाज द्वारा नशाबंदी, विवाह और मृत्युभोज में अनावश्यक खर्च रोकने की पहल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियां आर्थिक स्थिति को कमजोर करती हैं, और इनसे मुक्ति समाज की प्रगति के लिए जरूरी है। उन्होंने आदिवासी जननायकों को याद करते हुए कहा कि अब उन्हें न्याय मिला है, जो पहले उपेक्षित थे।
MP News : सीएम ने ‘मुख्यमंत्री धन-धान्य योजना दलहन मिशन’ का शुभारंभ किया, जिसमें आदिवासी अंचल के आठ जिलों में से अलीराजपुर शामिल है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के तहत भिलाला समाज की बेहतरी के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी।” उन्होंने टंट्या मामा के नाम पर खरगोन में स्थापित विश्वविद्यालय और भगोरिया उत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की बात भी कही।
MP News : मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका पंजीयन तेजी से चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा और सरकार सभी को राशि प्रदान कर उनकी मदद करेगी। इसके साथ ही, नर्मदा नदी से सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति पर भी जोर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






