MP News
MP News : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण का आयोजन रविवार को भोपाल के कमला नेहरू स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और नागरिकों के साथ मन की बात सुनी।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यों और अनुभवों के माध्यम से गैर-राजनीतिक तरीके से देशवासियों से संवाद करते हैं, जो हर बार प्रेरणादायक होता है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी हर बार मन की बात में ऐसे प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हैं जो राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता को बल देते हैं।”
सीएम ने आगे बताया कि 11 नवंबर को मध्यप्रदेश सरकार गुजरात जाएगी, जहां देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
MP News : छठ पर्व पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवसर पर देशवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था, शुद्धता और परिवार की समृद्धि का प्रतीक है।
MP News : आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी का संकल्प
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी उत्पादों को अपनाना ही सच्ची देशभक्ति है।
MP News : स्थापना दिवस पर होगा विशेष आयोजन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे, साथ ही महाराज विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित राज्य स्तरीय नाटक का मंचन होगा। उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य ने भारत को गौरवान्वित किया था, उनके आदर्श आज भी सुशासन के आधारस्तंभ हैं।”






