
MP News
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं और औद्योगिक प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
MP News : विकास योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में वंदे भारत और मेट्रो कोच निर्माण की फैक्ट्री जल्द शुरू होने वाली है। इसके अलावा, भोपाल में मेट्रो ट्रेन का संचालन भी शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किसानों के कल्याण के लिए एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में नई दिशा प्रदान करता है। उनकी प्रेरणा से हम विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।”
MP News : सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव
मुलाकात के बाद सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का हार्दिक निमंत्रण दिया।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार स्वदेशी अभियान को अपनाते हुए आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
MP News : औद्योगिकरण में मध्यप्रदेश की नई उड़ान
सीएम ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में मध्यप्रदेश में औद्योगिकरण का व्यापक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। इनके माध्यम से 21 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्वदेशी अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण करना है, जिसके लिए सभी को मिलकर अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।”
MP News : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। “हम आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन के साथ हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.