
MP News
MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो गया है, तो वहीं फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय पहुंचकर आपदा प्रबंधन की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से सीधा संवाद किया और सभी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में राहत कार्य में कोताही न हो। उन्होंने कहा, प्रभावितों को तुरंत सहायता दी जाए। प्रशासनिक अमला पूरी सतर्कता से राहत कार्य में जुटा रहे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
MP News: 2900 लोगों का अब तक रेस्क्यू
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि अब तक 2900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 15 अगस्त को उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बाढ़ प्रभावितों की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
MP News: किसानों के नुकसान की होगी भरपाई
भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। इस मुद्दे को लेकर भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाई और कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कर राहत की प्रक्रिया शुरू की जाए। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सर्वे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर कदम पर उनके साथ है। नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी।
MP News: सभी जिलों को दी जाएगी हरसंभव मदद
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि हरसंभव सहायता पहुंचाई जाए। साथ ही राहत शिविरों की संख्या बढ़ाने, भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और चिकित्सीय सुविधाओं को सक्रिय रखने के आदेश भी दिए गए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.