
मुख्यमंत्री ने कर ली मेट्रो की सवारी, जानें आप कब से ले पाएंगे भोपाल मेट्रो के सफर का आनंद, देखें वीडियो
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी जल्द ही देश के मेट्रो मैप में अपना नाम दर्ज कराने वाला है। भोपाल मेट्रो का यहां के निवासियों को लंबे समय से इंतजार है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्माणाधीन भोपाल मेट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष नगर स्टेशन से AIIMS और AIIMS से कमलापति स्टेशन तक तीन कोच की मेट्रो ट्रेन में सवारी (Test Ride) भी की।
MP News: मुख्यमंत्री ने इस दौरान उम्मीद जताई कि सुभाष नगर से AIIMS तक का प्रायोरिटी कॉरिडोर इस साल अक्टूबर तक ऑपरेशनल हो जाएगा। यानी CM मोहन यादव के अनुसार इस साल अक्टूबर तक आपको भोपाल मेट्रो में सफर का अवसर मिल सकता है।
MP News: मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल मेट्रो का टेस्ट रन चल रहा है। यही नहीं उन्होंने कहा कि इके रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) ने इसकी जांच का काम भी पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा,मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) के कमिश्नर जल्द ही मेट्रो कार्य की जांच करेंगे। एक बार CMRS की तरफ से क्लियरेंस मिल जाने के बाद भोपाल मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।