MP News
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में जोरदार संबोधन करते हुए प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जीवंत करने का एलान किया। सीएम ने कहा कि अब भोपाल में प्रवेश करने वाले हर मार्ग पर हमारे गौरवशाली महापुरुषों के नाम से भव्य द्वार बनेंगे। उज्जैन की ओर से आने वाले को विक्रमादित्य द्वार, नर्मदापुरम से आने वाले को राजा भोज द्वार, विदिशा से आने वाले को सम्राट अशोक द्वार, एक द्वार भगवान राम के नाम और एक भगवान श्रीकृष्ण के नाम से बनेगा। उन्होंने कहा, “हम अपने गौरवशाली अतीत को भूल चुके थे, अब उसे फिर से स्थापित कर रहे हैं।”
MP News : मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भगवान राम के जन्म स्थान पर फैसला दिया, चींटी भी नहीं मरी और धूमधाम से पहले भूमि पूजन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का लोकार्पण किया। अयोध्या, काशी, अवंतिका में महालोक छा गया।” कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेसी कहते हैं ये आप क्या कर रहे हो? हमने कहा – जो तुम्हारे काका जी 70 साल में नहीं कर पाए, वो हम कर रहे हैं।”
MP News : राहुल गांधी पर बिना नाम लिए करारा प्रहार करते हुए सीएम ने कहा, “वो पप्पू कहां से लाता है? हम भी कहते हैं ये पप्पू है, समझता नहीं इसलिए जनता ने समझा दिया। डूबते जहाज का नाविक है खुद भी डूबेगा और सबको डुबो देगा।” उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा कि वो कलंक उनके माथे पर है और हमारी सरकार ने उस कलंक को धोने का काम किया है।
MP News : गौपालन को बढ़ावा देने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा, “देश का प्रधानमंत्री चाय वाला है और मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री गाय वाला है। जो भी गौशाला चलाएगा, उसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।” बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पवित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि असली संविधान वही है, जिसे बाबा साहब ने बनाया।
MP News : सीएम मोहन यादव का यह संबोधन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में नया जोश भर रहा है कि मध्यप्रदेश अब अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से जीवंत करने जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






