
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जनवरी को 'अनुगूंज 2024-25' का करेंगे उद्घाटन...!
मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जनवरी को “अनुगूंज 2024-25” का उद्घाटन करेंगे, जो स्कूल शिक्षा विभाग का सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में गायन, वादन, और भारत के विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों जैसे मोहनीअट्टम, भरतनाट्यम, ओडिसी और कथक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में होगा, जिसमें लगभग 600 विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतियों के साथ शामिल होंगे।
कार्यक्रम के प्रथम भाग ‘धनक’ में नृत्य और संगीत के साथ रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी, जबकि द्वितीय भाग ‘रंगकार’ में विद्यार्थियों द्वारा प्रसिद्ध नाटक “चरन दास चोर” का मंचन किया जाएगा। विद्यार्थियों ने महज एक महीने की मेहनत में इन प्रस्तुतियों को तैयार किया है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी और कलाकारों को मेंटर्स के रूप में जोड़ा गया है। इसमें पद्मविभूषण पंडित जसराज की शिष्या डॉ. नीलांजना वशिष्ठ, मोहनीअट्टम नृत्य की गुरू कविता शाजी, और ओडिसी नृत्य गुरू बिंदु जुनेजा जैसे शीर्षस्थ कलाकार शामिल हैं।
कार्यक्रम का मंच दक्षिण भारत के 900 वर्ष पुरानी चंकेश्वर महादेव मंदिर के प्रादर्श पर तैयार किया गया है। “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा पर आधारित यह आयोजन विद्यार्थियों के रचनात्मक और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देगा।