MP News
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में आज से जल क्रीड़ाओं का भव्य आयोजन शुरू हो गया है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 45वीं अंतरराष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप और 8वीं इंटर-स्टेट चैलेंजर्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल खेल विभाग और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो आधुनिक बोट्स के साथ अपनी रोइंग क्षमता का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
MP News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहा है और रोइंग में हम नेशनल चैंपियन भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन की मेजबानी करना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और यह भोपाल की खूबसूरती एवं इसकी वैश्विक पहचान को और मजबूत करता है।
MP News : सीएम ने कहा कि प्रदेश विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी और देशभर से आए मेहमान भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और बड़े तालाब के मनमोहक वातावरण का भरपूर आनंद लेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






