
MP News : डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। भितरवार कस्बे के करहिया थाना क्षेत्र में हरसी हाई लेवल नहर में डूबने से 18 वर्षीय गुनगुन और उनके 16 वर्षीय भाई गौरव की मौत हो गई। सुबह दोनों के शव नहर में तैरते हुए मिले, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
MP News : जानकारी के अनुसार, गुनगुन और गौरव दतिया जिले से हरसी गांव में मोरछठ मेले में दुकान लगाने आए थे। यह हादसा हरसी हाई लेवल नहर में हुआ, जहां दोनों भाई-बहन किसी कारणवश डूब गए। सुबह जब ग्रामीणों ने नहर में तैरते हुए उनके शव देखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
MP News : करहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह एक हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।