
भाजपा ने 18 जिलाध्यक्षों के नाम किए घोषित
मध्यप्रदेश : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। सोमवार को कई जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए गए। यह प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई थी क्योंकि वरिष्ठ नेताओं के बीच रायसुमारी पर सहमति नहीं बन पा रही थी। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने पैनल के आधार पर नामों को बुलाया, और अब प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा रही है।
जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी, और इसके बाद सभी 62 जिला अध्यक्षों की सूची राज्य स्तर पर जारी की जाएगी।
घोषित जिला अध्यक्षों के नाम:
- भोपाल नगर – रविंद्र यति
- भोपाल ग्रामीण – तीरथ सिंह मीणा
- देवास – रायसिंह सेंधव
- खंडवा – राजपाल सिंह तोमर
- मैहर – कमलेश सुहाने
- श्योपुर – शशांक भूषण
- अशोकनगर – आलोक तिवारी
- नीमच – वंदना खंडेलवाल
- उज्जैन ग्रामीण – राजेश धाकड़
- रतलाम – प्रदीप उपाध्याय
- पन्ना – बृजेंद्र मिश्रा
- शिवपुरी – जसमंत जाटव
- बुरहानपुर – मनोज माने
- छतरपुर – चंद्रभान गौतम
- गुना – धर्मेंद्र सिकरवार
- हरदा – राजेश वर्मा
- मउगंज – डॉ. राजेंद्र मिश्रा
- जबलपुर ग्रामीण – राजकुमार पटेल
पहले हो चुकी थी घोषणा: भा.ज.पा. संगठन ने रविवार रात को उज्जैन नगर के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले के जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी की नियुक्ति की घोषणा की थी।
संगठन चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव 31 दिसंबर तक होने थे। पहले यह तय किया गया था कि 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे, और 16 से 31 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्षों के चुनाव होंगे। हालांकि, दिसंबर माह में रायसुमारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन दिग्गज नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी हुई। अब यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।