MP News
MP News : भोपाल: धनतेरस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में ऐलान किया कि अब किसानों को सोलर पंप खरीदने पर केवल 10 फीसदी ही कीमत चुकानी होगी, जबकि बाकी 90 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत 3 हॉर्स पावर कनेक्शन वाले किसान भी इसका लाभ ले सकेंगे।
MP News : किसानों की सेवा में नई पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने बताया कि अब फसल की बिक्री और सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। भविष्य में कम दाम पर मिलने वाले सोलर पंप से किसानों को फसलें सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा सरकार उनकी फसलें खरीद कर नुकसान से बचाएगी।
MP News : किसान सम्मेलन में सीएम ने किया संवाद
कार्यक्रम में शामिल किसानों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप प्रदेश सरकार किसानों का सम्मान कर रही है। उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक प्रदेश में 49 लाख से अधिक परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिले हैं।
MP News : सिंचाई और कृषि विकास पर ध्यान
सीएम ने बताया कि नदी जोड़ो योजना के माध्यम से सिंचाई का रकबा 100 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया जाएगा। संतरा, मसाला, लहसुन, धनिया और तिलहन में मध्यप्रदेश शीर्ष पर है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसानों की फसल खरीदेगी, ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े।
MP News : कृषि और सामाजिक कल्याण पर जोर
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर विशेष लाभ दिया जाएगा। लाड़ली बहनों के खाते में भाई दूज पर 250 रुपये अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों को अपने बच्चों की पढ़ाई और दोस्तों की मदद करने का संदेश भी दिया।
MP News : मुख्यमंत्री की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता
सीएम ने कहा, “यह मुख्यमंत्री निवास नहीं, बल्कि किसानों का आवास है। हमारी सरकार किसानों के हर छोटे-बड़े हित के लिए काम कर रही है।” उन्होंने किसानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन की असली खुशियाँ अपने घर और फसल की सुरक्षा में हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






