
MP News: भोपाल में बनेगा “भोज नर्मदा द्वार”, CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन, 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी किया लोकार्पण
MP News: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 18 मई को राजधानी भोपाल के समरधा स्थित नर्मदापुरम रोड पर प्रस्तावित “भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नीमच में नगर निगम द्वारा स्थापित 10 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इससे भोपाल नगर निगम को मात्र 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली मिलेगी, जो वर्तमान में मिलने वाली 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से काफी कम है।
MP News: राजा भोज और मां नर्मदा को जोड़ेगा नया द्वार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “भोज नर्मदा द्वार” इतिहास, संस्कृति और आस्था का प्रतीक होगा। उन्होंने राजा भोज और मां नर्मदा के ऐतिहासिक और धार्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजा भोज मां नर्मदा को पुत्रवत सम्मान देते थे और उनके शासनकाल में ईमानदारी, बुद्धिमत्ता और स्वाभिमान का आदर्श देखने को मिलता है। सीएम ने जोर देकर कहा कि राजा भोज के गौरवशाली इतिहास को स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
MP News: महामृत्युंजय द्वार का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा
सीएम ने बताया कि उज्जैन में बनाए गए महामृत्युंजय द्वार पर पूरे उज्जैन का इतिहास उकेरा गया है। उसी तर्ज पर भोपाल और अन्य स्थानों पर भी ऐतिहासिक द्वारों पर पत्थर शिल्प के माध्यम से स्थानीय इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा।
MP News: सौर ऊर्जा संयंत्र से सस्ती बिजली का लाभ
नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र से भोपाल नगर निगम को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। इससे नगर निगम की बिजली लागत में भारी कमी आएगी और नगर सेवाओं की लागत घटेगी। इस पहल को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
MP News: “मोहन जी की क्लास” में सीखें इतिहास: कैलाश विजयवर्गीय
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की ऐतिहासिक जानकारी की सराहना करते हुए कहा कि वे इतिहास की गहराइयों को इतने अच्छे से जानते हैं कि “मोहन जी की क्लास” से इतिहास सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भगवान श्रीकृष्ण और भारतीय राजाओं के बारे में जो जानकारी है, वह विद्वानों को भी आश्चर्यचकित कर सकती है।
MP News: भोपाल में दो मुख्य द्वार और इंदौर में भी होंगे गेट
नगर निगम भोपाल द्वारा दो प्रमुख स्थानों होशंगाबाद रोड और इंदौर-भोपाल रोड पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। होशंगाबाद रोड पर “भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन हो चुका है, वहीं इंदौर-भोपाल रोड पर “विक्रमादित्य द्वार” निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। सीएम ने निर्देश दिए कि भोपाल में कुल 9 गेट बनने चाहिए।
MP News: कार्यक्रम में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर खेल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, सभापति किशन सूर्यवंशी, राहुल कोठारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.