
MP News: ईद पर कैदियों से खुली मुलाकात पर रोक, जेल प्रशासन का बड़ा फैसला...
भोपाल। MP News: भोपाल सेंट्रल जेल प्रशासन ने ईद के मौके पर कैदियों से खुली मुलाकात पर रोक लगाने का फैसला लिया है। जेल परिसर के बाहर एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, सामान्य मुलाकात जारी रहेगी, लेकिन परिजन इस बार जेल में बंद अपने परिजनों के साथ ईद नहीं मना सकेंगे।
MP News: निर्माण कार्य के चलते लिया गया फैसला
जेल प्रशासन के मुताबिक, जेल के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए अधिकारियों ने यह कदम उठाया है, जिससे त्योहारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
MP News: जेल प्रशासन का बयान
भोपाल सेंट्रल जेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि केवल ईद के दिन खुली मुलाकात पर रोक रहेगी, जबकि अन्य दिनों की सामान्य मुलाकात पहले की तरह जारी रहेगी। परिजनों को पहले ही इस फैसले की सूचना दे दी गई है, जिससे किसी को असुविधा न हो।