
MP News गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम, सचिव पर दारू पीकर परेशान करने का आरोप
MP News : गाडरवारा : गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम मंडी सचिव पर फिर लगा दारू पीकर किसानों को परेशान करने का आरोप
मामला गाडरवारा कृषि उपज मंडी समिति का है जहां मंडी सचिव द्वारा शराब में नशे में कुछ व्यापारियों की आई डी बंद कर दी जिससे सभी व्यापारियों ने खरीदी बंद कर दी
किसानों की धान खरीदी न होने के कारण किसानों ने सुबह 9 बजे रोड जाम कर दिया जिससे शहर का माहौल का चंद मिनटों में बदल गया पूरा आवागमन बाधित हो गया मौके पर पुलिस बल पहुंचा
और भार साधक अधिकारी sdm मौके पे पहुंच कर किसानों से बात कर पहले जाम खुलाया और फिर किसानों की समस्याएं सुन कर उनकी समस्याएं के निराकरण का आश्वासन दिया
वही किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव रोज शराब के नशे में इस तरह के कृत्य रोज जैसे ही करते हे वही sdm मैडम ने कहा कि मंडी सचिव ओम प्रकाश इब्ने को तत्काल हटा
कर सस्पेंड करने की बात कही और शांति बनाए रखने की अपील की मंडी सचिव के शराब के नशे में वायरल वीडियो की खबर पहले भी एशियन न्यूज पर प्रसारित हो चुकी है