
MP News: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन मकान जलकर खाक...
बुरहानपुर: MP News: बुरहानपुर जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र के ग्राम उतांबी में बीती रात भीषण आग लगने से आधा दर्जन मकान जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि मकानों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया, साथ ही करीब दस बकरियां भी आग की चपेट में आकर झुलस गईं।
MP News: गांव में मची अफरातफरी
आग से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की चीख-पुकार से पूरा गांव दहल उठा। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मकानों में रखा सारा सामान जल चुका था।
MP News: प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम उतांबी में हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं प्रशासन आग के कारणों की जांच कर रहा है।