MP News : युवा दिवस पर मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, स्टार्टअप्स की सफलता गाथा का विमोचन, युवाओं को मिला सम्मान
MP News : भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। भोपाल में आयोजित मप्र स्टार्टअप समिट–इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टार्टअप्स को लेकर लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और युवाओं के नवाचारों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए युवाओं के लिए यह कार्यक्रम एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया।
MP News : युवाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
समिट के दौरान मुख्यमंत्री ने बेस्ट यंग एंटरप्रेन्योर, बेस्ट महिला स्टार्टअप्स और बेस्ट ग्रोथ स्टार्टअप्स जैसी विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड प्रदान कर प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के माध्यम से 150 से अधिक स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, जबकि 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत कर उसके चेक वितरित किए गए।
MP News : स्टार्टअप्स की सफलता गाथा का विमोचन
इस मौके पर मध्य प्रदेश के सफल स्टार्टअप्स की प्रेरक कहानियों पर आधारित एक पुस्तक का भी मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवा एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने आइडियाज का प्रेजेंटेशन दिया, जिनमें से कई प्रोजेक्ट्स को फंडिंग भी प्राप्त हुई।
एमपी बना स्टार्टअप हब
समिट में बताया गया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में 6000 से अधिक स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्टर्स और मध्य प्रदेश सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण MoU का आदान-प्रदान भी किया गया, जिससे प्रदेश के स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई संभावनाएं मिलेंगी।
MP News : सीएम और मंत्रियों के प्रेरक संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को उन्होंने हमेशा अपना आदर्श माना है। उन्होंने कहा, “नवाचार मध्य प्रदेश के संस्कार में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और स्टार्टअप्स के माध्यम से भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार युवाओं के साथ खड़ी है और उनके नवाचारों को पूरा समर्थन दे रही है।”
वहीं MSME मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा, “जो युवाओं को आगे लाएगा, वही देश को आगे बढ़ाएगा। मध्य प्रदेश युवाओं के विचारों को प्रोत्साहित करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन चुका है।”
युवा दिवस के इस अवसर पर आयोजित स्टार्टअप समिट ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मध्य प्रदेश सरकार युवाओं, नवाचार और उद्यमिता को प्रदेश के विकास की मजबूत नींव बना रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
