MP News
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कोलार क्षेत्र में 194 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का तोहफा दिया। कार्यक्रम में उन्होंने 10 करोड़ की लागत से बने भव्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का लोकार्पण किया और 184 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। अमृत 2.0 योजना के तहत 155 करोड़ रुपये के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व नेटवर्क तथा 29 करोड़ की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय का भी उद्घाटन हुआ।
MP News : मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का नामकरण करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और धारा 370 पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार करते हुए धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने की राजनीति की।
MP News : कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सीएम ने कोलार क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए चल रही योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहरों में शुमार करने का संकल्प पूरा होकर रहेगा। इस मौके पर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






