MP News : भोपाल। राजधानी में एक परिवार की खुशियों पर अचानक दुख की छाया पड़ी जब शाहजहानाबाद में 10 महीने की बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठी। यह हादसा बच्ची की मां के लिए अत्यंत दर्दनाक मोड़ बन गया।
MP News : जानकारी के अनुसार, कारण सिंह जाटव अपने परिवार के साथ PNB कॉलोनी, ईदगाह हिल्स में रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, पांच साल का बेटा और 10 महीने की बेटी प्रनिसा शामिल हैं। बुधवार शाम को बच्ची खेलते-खेलते बाथरूम में चली गई, जहां अचानक पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। घटना के समय मां रसोई में खाना बना रही थी।
MP News : लगभग 10 मिनट बाद जब मां ने बाथरूम में देखा, तो बच्ची पानी में डूबी हुई थी और उसका चेहरा नीला पड़ चुका था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने Murder Report (MURG) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे की हर पहलू की छानबीन में जुटी है।
