
MP News
MP News : भोपाल : कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान में हो रही है, जहां मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।
MP News : मानसी और ज्योतिरादित्य की शानदार उपलब्धि
मध्यप्रदेश खेल अकादमी की शॉटगन स्कीट निशानेबाज मानसी रघुवंशी ने जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इन दोनों युवा निशानेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत को गर्व का अवसर प्रदान किया है।
MP News : मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मानसी और ज्योतिरादित्य की मेहनत, लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि मध्यप्रदेश की खेल प्रतिभाएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। सीएम ने इन निशानेबाजों की प्रशंसा करते हुए इसे प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक बताया।
“मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का परचम”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कजाकिस्तान में जारी 16वीं एशियाई शूटिंग शॉटगन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ियों के मेडल्स जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश की खेल अकादमी की शॉटगन स्किट शूटर मानसी रघुवंशी जी ने जूनियर… pic.twitter.com/CxYrulq5LD
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2025
MP News : मध्यप्रदेश का बढ़ा मान
मानसी और ज्योतिरादित्य की इस उपलब्धि ने मध्यप्रदेश खेल अकादमी के प्रशिक्षण और समर्थन की गुणवत्ता को भी रेखांकित किया है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार और अकादमी के प्रयासों को बल मिला है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.