MP Mandsaur News : मंदसोर : मंदसोर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शिवना नदी पर बने पुल को पार करते समय बाइक सवार दंपती अपने दो मासुम बच्चो के साथ पानी के बहाव में बह गए।
घटना को देख मोके पर मोजुद कोटवार और दो अन्य लोगों ने तुरंत पानी में छ्लांग लगाकर परिवार को बचाने की कोशिश की।
कुछ देर की कोशिश के बाद कोटवार राजु ने सात साल की मासुम बच्ची यतिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन महिला संगीता, पति सोनु और एक छह माह की मासुम सहीत बचाने वाला युवक बबलु पानी में बह गए।
वहीं बचाने गया एक युवक तैरकर बाहर निकाल गया। जिसके बाद पानी में बहे सभी लोगों बचाने का रेस्क्यू शुरु किया गया। मौके पर SDRF की टिम भी पहुंची।
MP Mandsaur News
महिला और छह माह की मासुम के शव को बाहर निकाला गया। बाईक चालक युवक और बचाने गया युवक अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही।
मोके पर पुलिस प्रशासन का अमला मोजूद है। बता दें की मंदसोर जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र में शिवना नदी पर बने पुल पर पानी का बहाव था लिहाजा घंटों जाम की
स्थिति थी। लेकिन जब पानी कुछ हद तक कम हुआ तो वाहन चालक पुलिया पार करने लगे इसी दौरान यह परिवार हादसे शिकार हो गया ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.