
MP Khargone News
MP Khargone News
खरगोन, भारत पटेल
MP Khargone News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद तहसील के सायता गांव में एक मिडिल स्कूल ऐसा भी है जहां पर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता यह मध्य प्रदेश में पहला ऐसा स्कूल होगा
Chhattisagrh News : पत्रकारिता और साहित्य मनुष्य के जीवन का रक्षा कवच
MP Khargone News : जहां पर स्कूल ग्राउंड में जैविक सब्ज़ी खुद उगाकर बच्चों को खिलाई जाती है साथी बच्चों का स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यह कार्य प्रधान पाठक संजय शर्मा द्वारा किया गया जो की बड़ा साहनी है
अगर इसी तरह हर स्कूल में सरकार आदेश जारी करें अपने-अपने ग्राउंड में जैविक सब्जियां उत्पादन कर बच्चों को मध्यान भोजन में खिलाई जाए तो सब्जीओ का शासन को पैसा भी बचें और मध्यान भोजन में बच्चों को हरी ताजी सब्जियां दी जा सकती है
MP Khargone News
प्रदेश के हर स्कूल कैंपस में जैविक सब्जिया उगाई जा सकती है और बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा |शिक्षक शिक्षिकाओं की और छात्र-छात्राओं की मेहनत से या ऑर्गेनिक खेती की जाती है छोटे से प्रांगण में हरी सब्जियां की खेती कर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।
Bhopal Accident : कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत
भविष्य के लिए शिक्षा के साथ जैविक खेती में भी आगे बढ़े यह शिक्षकों की यह सोच है।यहां के शिक्षकों का कहना है कि नर्मदा तट पर होने से यहां पर हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है इसी के चलते हम चाहते हैं कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ जैविक खेती को लेकर एक सोच बने जिस देश में खेती के क्षेत्र में जैविक उत्पादन बढ़ सके।